Thursday , January 9 2025

No Entry 2 में अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने सालों पहले कर ली थी एंट्री

हर फिल्म पर लिखा होता है, उसमें काम करने वाले कलाकारों का नाम। दरअसल, एशा देओल अभिनीत फिल्म नो एंट्री (2005) की सीक्वल नो एंट्री में एंट्री को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं। फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के काम करने की खबरें भी हैं।

जब एशा देओल से एक साक्षात्कार में पूछा गया कि क्या वह भी इस सीक्वल का हिस्सा है? इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, मैं कैसे हो सकती हूं। सब आज के कलाकार हैं।

पहले से शामिल थे वरुण और अर्जुन

नो एंट्री की शूटिंग के दिनों के बारे में बताते हुए एशा देओल ने आगे कहा, “एक दिलचस्प बात बताती हूं कि जब हम नो एंट्री की आउटडोर शूटिंग मॉरिशस में कर रहे थे, तो इस फिल्म के सेट पर वरुण और अर्जुन मौजूद दोनों थे। इस फिल्म की सीक्वल में उनका होना लिखा ही था। आगे एशा देओल से जब पूछा गया कि वो किस तरह की फिल्मों की तलाश में हैं, तो इस पर उन्होंने कहा, “मैं जो फिल्में देखती हूं और जो फिल्में करना चाहती हूं, उसमें बहुत अंतर है।”

मैसेज देने वाली फिल्मों में दिलचस्पी

फिल्मों के मैसेज पर जोर देते हुए एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखना ज्यादा पसंद करती हूं, लेकिन जिन फिल्मों में अभिनय करना चाहती हूं, उसमें किसी संदेश का होना आवश्यक है। मैं उसमें से पांच चीजें साइन करके व्यस्त रह सकती हूं। लोगों को दिखा सकती हूं कि मैं काम कर रही हूं, लेकिन मुझे वह नहीं करना है । मैं उनमें से एक कहानी ऐसी कहानी को चुनना चाहती हूं, जिससे सेट पर जाने का मन करे।” 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com