Wednesday , January 8 2025

बिहार में चुनावी रंजिश के बीच गोलीबारी, एक की मौत..दो घायल

सारण: बिहार के सारण लोकसभा सीट पर चुनाव के बाद मंगलवार सुबह दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। दरअसल, सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के भिखारी चौक स्थित बूथ पर पहुंचने पर जमकर हंगामा हुआ। वहीं से उपजे विवाद में मंगलवार सुबह आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी की इस घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रोहिणी आचार्य के दौरे के बाद उठा था विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहिणी आचार्य ने सोमवार शाम को बूथ नंबर 118 पर पहुंचकर मतदाताओं के साथ गलत बर्ताव किया था। हालांकि, इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री सह राजद विधायक जितेंद्र राय का कहना है कि चुनाव के दिन देर रात्रि को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा राजद प्रत्याशी डॉ. रोहिणी आचार्य के सामने गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। उसके बाद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सुबह भिखारी ठाकुर चौक पर चाय पीने आए युवकों को गोली मारी गई है। जिस दौरान एक युवक की मौत जबकि दो युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका
उधर, घटना की सूचना मिलने पर सारण के आयुक्त एम सरवणन और पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव सहित जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला सहित सैकड़ों की संख्या पहुंचे। भिखारी ठाकुर चौक को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं। वहीं इस मामले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है और सारण में 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी नागेंद्र राय के 26 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई है तो वहीं घायलों में शंभू राय के 30 वर्षीय पुत्र गुडु राय और विदेशी राय के 40 वर्षीय पुत्र मनोज राय शामिल हैं। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है। घायल मनोज के कमर में गोली लगी है जबकि गुड्डू राय के सिर में गोली मारी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com