Wednesday , January 8 2025

कनाडा में हुई सोने की अबतक की सबसे बड़ी चोरी

कनाडा के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी चोरी के मामले में भारतीय मूल के एक 36 वर्षीय व्यक्ति अर्चित ग्रोवर को गिरफ्तार किया गया है। लगभग एक महीने पहले इस चोरी में कथित रूप से संलिप्त रहे पांच अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने बताया कि 17 अप्रैल, 2023 को टोरंटो एयरपोर्ट पर एक कार्गो कंटेनर से फर्जी कागजात का इस्तेमाल कर 2.2 करोड़ कनाडाई डॉलर से अधिक मूल्य की सोने की छड़ें और विदेशी मुद्रा चोरी कर ली गई थी। फ्लाइट लैंड होने के बाद कार्गो को उतारकर एयरपोर्ट पर अलग स्थान पर ले जाया गया था, लेकिन अगले दिन पुलिस को इसके चोरी हो जाने की खबर मिली थी।

भारत से लौटने पर टोरंटो एयरपोर्ट से अर्चित हुआ गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि अर्चित को भारत से लौटने पर छह मई, 2024 को टोरंटो एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया। इससे पहले पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पूरे कनाडा में प्रभावी वारंट जारी किया था।

एयर कनाडा का एक पूर्व कर्मचारी गिरफ्त से बाहर

पिछले महीने इस चोरी के सिलसिले में भारतीय मूल के 54 वर्षीय परमपाल सिद्धू और 40 वर्षीय अमित जलोटा के साथ ही 43 वर्षीय अमाद चौधरी, 37 वर्षीय अली राजा और 35 वर्षीय प्रसाद परमलिंगम को गिरफ्तार किया गया था। जबकि इस चोरी में मदद करने वाला एयर कनाडा का एक पूर्व कर्मचारी अभी गिरफ्त से बाहर है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com