Saturday , January 11 2025

पंजाब नेशनल बैंक को हुआ तगड़ा मुनाफा…

सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने पिछले वित्त वर्ष के चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिये हैं। बैंक ने बताया कि मार्च तिमाही मेंउन्हें तगड़ा मुनाफा हुआ है। इस तिमाही बैंक के इनकम में सुधार के साथ बैड लोन में भी गिरावट देखने को मिली है।

पंजाब नेशनल बैंक की कैसी रही फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

  • पीएनबी का चौथी तिमाही में नेट प्रॉफिट 3,010 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में बैंक ने 1,159 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
  • पीएनबी ने नियामक फाइलिंग में कहा कि मार्च तिमाही के दौरान कुल इनकम बढ़कर 32,361 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 27,269 करोड़ रुपये थी।
  • बैंक ने बताया कि इस अवधि में उनके इंटरेस्ट से होने वाली इनकम बढ़कर 28,113 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 23,849 करोड़ रुपये थी।
  • बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) मार्च 2023 के अंत में 8.74 फीसदी से घटकर 31 मार्च, 2024 तक 5.73 प्रतिशत हो गई। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक का एनपीए 2.72 प्रतिशत था।
  • बैंक के बैड लोन मार्च तिमाही में 1,958 करोड़ रुपये रह गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही के दौरान यह 3,625 करोड़ रुपये था।
  • मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बैंक का नेट प्रॉफिट तीन गुना से अधिक बढ़कर 8,245 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2,507 करोड़ रुपये था।
  • पीएनबी का सीआरएआर 31 मार्च, 2023 को 15.50 प्रतिशत से बढ़कर 15.97 प्रतिशत हो गया।
  • बैंक ने शानदार तिमाही नतीजों के साथ शेयरधारकों को 1.5 रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने का एलान किया है। इसका मतलब है कि निवेशकों को प्रति शेयर पर 75 फीसदी का डिविडेंड मिलेगा।

पीएनबी के शेयर का हाल

आज पंजाब नेशन बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। खबर लिखते वक्त बैंक के शेयर 1.56 फीसदी की गिरावट के साथ 122.85 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा है। अगर बैंक के स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बैंक ने पिछले 1 साल में 150 फीसदी और पिछले 6 महीने में 60 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

स्टॉक मार्केट पर मौजूद जानकारी के अनुसार पीएनबी का एम-कैप 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com