Wednesday , January 8 2025

बिहार के 2 मतदान केंद्रों पर 10 मई को कराया जाएगा पुनर्मतदान!

पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के दौरान खगड़िया संसदीय क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) क्षतिग्रस्त किए जाने के मामले को देखते हुए चुनाव आयोग ने इन दोनों मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 07 मई को बिहार में लोकसभा चुनाव के तृतीय चरण के दौरान 25-खगड़यिा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के 150 बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 एवं 183 में असामाजिक तत्वों ने ईवीएम क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिसके कारण लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 58 के अधीन भारत निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान कराये जाने का आदेश दिया है।

आयोग के आदेश के अनुसार, खगड़िया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में अवस्थित मतदान केन्द्र संख्या 182 और 183 पर पुनर्मतदान की तिथि 10 मई तथा मतदान की अवधि 07:00 बजे पूर्वाह्न से 06:00 बजे अपराह्न निर्धारित की गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com