Saturday , January 11 2025

MediaTek Dimensity 9300+ पावरफुल चिपसेट हुआ लॉन्च

चिपसेट मेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+ को लॉन्च कर दिया है। इस चिपसेट को फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है।

कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 से अलग लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लाया गया है। नए चिपसेट के साथ कंपनी ने वन-डिवाइस एआई प्रोसेसिंग में सुधार पेश किया है।

इसी के साथ मीडियाटेक का नया चिपसेट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language models) सपोर्ट के साथ पेश हुआ है।

किन मायनों में खास है Dimensity 9300+

नया चिपसेट अलग-अलग लार्ज लैंग्वेज मॉडल जैसे गूगल के जेमिनी नैनो (Google Gemini Nano) और मेटा के Llama 2 और 3. (Meta Llama 2 and 3) के साथ कम्पैटिबल है।

मीडियाटेक का दावा है कि कंपनी ने नए चिपसेट को ब्रॉड LLM कम्पैटिबिलिटी के साथ खुद की वन-डिवाइस फ्यूजन टेक्नोलॉजी (Low-Rank Approximation) के साथ तैयार किया है।

इस चिपसेट वाले स्मार्टफोन के साथ यूजर्स जनरेटिव एआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल बेहतरीन एक्सपीरियंस के साथ कर सकेंगे।

चिपसेट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

Dimensity 9300+ चिपसेट 4nm प्रोसेस, ऑक्टाकोर सीपीयू, one high-performance Arm Cortex-X4 core clocked 3.4 GHz, तीन एडिशनल Cortex-X4 cores clocked 2.85 GHz और 2.0 GHz पर रन करने वाले चार Cortex-A720 cores के साथ आता है।

गेमर्स के लिए इस चिपसेट को Arm Immortalis-G720 GPU के साथ second-generation hardware raytracing engine के साथ लाया गया है।

Dimensity 9300+ चिपसेट को बेहतरीन कैमरा कैपेबलिटी के लिए MediaTek Imagiq 990 ISP के साथ लाया गया है।

चिपसेट बेहतरीन विजुएल कंटेंट प्रोसेसिंग के लिए MiraVision 990 के साथ लाया गया है।

बेहतरीन एआई-प्रोसेसिंग के लिए चिपसेट MediaTek के नई न्यूरोपाइलेट टेक्नोलॉजी (NeuroPilot technology) के साथ लाया गया है।

वीवो के इस फोन में होगा नया चिपसेट

बता दें, Vivo X100S पहला डिवाइस होगा जिसमें मीडियाटेक के इस न्यली लॉन्च चिपसेट Dimensity 9300+ का इस्तेमाल होगा। इसके बाद iQOO Neo9S Pro को भी इस महीने इस नए चिपसेट के साथ लाया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com