पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने सोमवार की सायं अमृतसर के सीमांत गांव नेष्टा के एक खेत से ड्रोन बरामद किया है। चीन में निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन की जांच के बाद उसे घरिंडा थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
बीएसएफ के प्रवक्ता मुताबिक बल की एक टुकड़ी सोमवार सायं नेष्टा गांव के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान उन्हें गांव के एक खेत में ड्रोन होने की सूचना मिली, तो बीएसएफ की टुकड़ी ने पूरे इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया। जवानों ने देर सायं करीब छह बजे गांव के साथ सटे एक खेत से क्षतिग्रस्त हालत में ड्रोन बरामद किया।