लाखों खर्च करके विदेश भेजी बहू का चौका देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कनाडा गई पत्नी ने अपने पति को विदेश बुलाने से मना कर दिया। जब ससुराल पक्ष के लोग बार-बार उसे पति को विदेश बुलाने की मांग करने लगे तो उसने तलाक की मांग कर दी। इस संबंध में शिकायत की जांच के बाद दोराहा पुलिस ने विदेश में रह रही बहू के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह (अध्यक्ष) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी गांव बरमालीपुर तहसील पायल जिला लुधियाना ने पंजाब पुलिस के जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत संख्या 318386 दिनांक 14.03.2024 दर्ज कराते हुए बताया कि उसका बेटा मनदीप सिंह का रिश्ता 11.11.2009 को मनदीप कौर पुत्री अमरजीत सिंह निवासी गांव कालख, जिला लुधियाना से हुआ था। जिसके बाद उसके ससुर अमरजीत सिंह ने सारा खर्चा देकर 20.04.2010 को मनदीप कौर को कनाडा भेज दिया। वहां से लौटने के बाद मनदीप कौर ने 23.12.11 को उसके बेटे मनदीप सिंह से शादी कर ली। इसमें उनका कुल 30 लाख रुपए का खर्च आया। शादी के एक महीने बाद मनदीप कौर कनाडा चली गई और 30.10.2013 को मनदीप कौर फिर भारत में अपने ससुराल लौट आई और लगभग 3 महीने रहने के बाद वह फिर से कनाडा चली गई। जिसके बाद मनदीप कौर ने अपने पति मनदीप सिंह को कनाडा बुलाने से साफ इनकार कर दिया और अब वह अपने पति मनदीप सिंह से तलाक की मांग करने लगी है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
इस संबंध में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एएसआई से बात की गई तो उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएगे।