कपूरथला : कपूरथला में आज गुजरात पुलिस ने दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध शराब से जुड़े एक मामले को लेकर गुजरात पुलिस कपूरथला पहुंची। सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले गुजरात में बड़ी मात्रा में करोड़ों रुपए की अवैध शराब जब्त की गई थी जिसके चलते गुजरात पुलिस कपूरथला देर रात आ गई थी।
सूत्रों ये भी जानकारी मिली है कि गुजरात चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने गुजरात में बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी थी जिसकी जांच दौरान इसके तार कपूरथला के कुछ लोगों से जुड़ते हुए नजर आए। इस दबिश के दौरान कपूरथला पुलिस ने गुजरात की पुलिस का पूरा सहयोग दिया। इस दबिश के दौरान कपूरथला के शराब कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति के नजदीकी रिश्तेदार को राउंडअप किया गया है। सूत्रों ने बताया कि राउंडअप किए गए व्यक्ति से गुप्त स्थान पर पूछताछ की जा रही है। दबिश के दौरान एक शराब कारोबारी पुलिस ने दबोचा था जोकि चकमा देकर फरार हो गया। फिलहाल कारोबारी परिवार सहित अंडरग्राउंड बताया जा रहा है। पूरी जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है, इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी पुष्टि नहीं कर रहा है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal