Sunday , May 5 2024

बना नया इतिहास: हाईस्कूल और इंटर के टॉपर पहली बार एक ही स्कूल से

इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के घोषित नतीजे जिले के लिए स्वर्णिम इतिहास बन गए हैं। हाईस्कूल व इंटर में दोनों यूपी टॉपर एक ही विद्यालय के हैं। डीआईओएस राजेंद्र सिंह ने बताया कि यह उपलब्धि जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी। प्राची निगम हाईस्कूल व शुभम वर्मा ने इंटर में प्रदेश में टॉप किया है। ये दोनों ही विद्यार्थी महमूदाबाद स्थित सीता इंटर कॉलेज के हैं। पिछले साल भी सीता इंटर कॉलेज की प्रियांशी सोनी ने हाईस्कूल में प्रदेश में पहला स्थान पाकर जिले का नाम रोशन कर दिया था।

कुछ ऐसा रहा परीक्षा परिणाम
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणामों में सीतापुर के विद्यार्थियों का दबदबा रहा। सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इसी स्कूल के शुभम वर्मा ने इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान हासिल किया है। दोनों ने क्रमश: 98.50 एवं 97.80 फीसदी अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल में सीतापुर के ही सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की नव्या सिंह और बाबूराम सावित्री देवी इंटर कॉलेज, शेखपुर बिलौली बाजार पहाला की स्वाति सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के राज वर्मा और प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद के कशिश मौर्या ने प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की। सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शीतल वर्मा ने तीसरी रैंक हासिल की।

इसके अलावा हाईस्कूल में फतेहपुर की दीपिका सोनकर ने दूसरा स्थान हासिल किया। जालौन की दीपांशी सिंह सेंगर, प्रतापगढ़ के अर्पित तिवारी ने तीसरा स्थान हासिल किया। इंटरमीडिएट में बागपत के विशु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता, देवरिया की सुजाता पांडेय ने दूसरा स्थान हासिल किया। रायबरेली के कशिश यादव, कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव, फतेहपुर के आंक्षा विश्वकर्मा, सिद्धार्थनगर की पलक सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया।

टॉपर्स ने साझा की सफलता की कहानी
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में सीतापुर के मेधावियों ने कामयाबी का डंका बजाया है। प्रदेश स्तर पर टॉप करने के साथ जिले के मेधावियों ने टॉपर्स सूची में दबदबा कायम किया है। कोई आईएएस अफसर तो कोई डॉक्टर बनकर देश व समाज की सेवा करना चाहता है। सफलता के शिखर पर पहुंचे मेधावियों में अधिकतर किसान परिवार से हैं।

आईएएस अफसर बन देश की सेवा का लक्ष्य
यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा में प्रदेश व जनपद में पहला स्थान हासिल किया है। रोजाना 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। परीक्षा के समय पढ़ाई का समय 12 घंटे तक हो गया। रिवीजन पर भी ध्यान दिया। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने टीचरों को देता हूं। शिक्षकों व अभिभावकों के मार्गदर्शन में ही यह सफलता मिल सकी है। आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। पिता राजेश कुमार किसान हैं।- शुभम वर्मा, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद

डॉक्टर बनकर समाजसेवा करने का लक्ष्य
इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रदेश व जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पिता सुनील मौर्य किसान हैं। घर में माता-पिता व स्कूल में शिक्षकों का काफी सहयोग मिला, इसकी बदौलत ही सफलता मिल सकी। नियमित पढ़ाई व रिवीजन से यह मुकाम मिला है। डॉक्टर बनकर समाजसेवा करना चाहती हूं। – कशिश मौर्या, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद

अभिभावकों व शिक्षकों के सहयोग, मार्गदर्शन से मिली सफलता
पिता सुरेश चंद्र सफाई कर्मी हैं। इसके बाद भी पढ़ाई में काफी सहयोग किया। जहां भी समस्या आती थी, मार्गदर्शन करते थे। शिक्षकों का सहयोग रहा। यही वजह रही कि इंटर की परीक्षा में प्रदेश व जनपद में तीसरी रैंक मिली है। हाईस्कूल में यूपी में छठा स्थान हासिल किया था। भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हूं। छात्र-छात्राओं से यही कहना है, कि नियमित पढ़ाई करें। – शीतल वर्मा, सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद

नियमित पढ़ाई से मिली सफलता
इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी व जनपद की टॉपर्स की सूची में चौथा स्थान हासिल किया है। सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को देती हूं। पढ़ाई में किसी भी तरह की समस्या आने पर सभी का काफी सहयोग मिलता था। नियमित पढ़ाई व रिवीजन से सफलता निश्चित मिलती है। डॉक्टर बनना लक्ष्य है। – साधना मौर्या, प्रकाश विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com