Monday , April 29 2024

Moto G64 5G: लो खत्म हुआ इंतजार! मोटोरोला का धाकड़ फोन हुआ लॉन्च

मोटोरोला ने अपने ग्राहकों का लंबा इंतजार खत्म करते हुए आखिरकार moto g64 5G लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने 6000mAh बैटरी के साथ पेश किया है।

फोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स, कीमत (Moto G64 5G Price in India) और सेल डिटेल्स पर एक नजर डाल लें-

moto g64 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर– मोटोरोला का नया फोन (Moto G64 5G Launched) MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले– नया मोटोरोला फोन 6.5 इंच LCD पैनल, Full HD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाया गया है। फोन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

डिजाइन– फोन को स्लिम, स्लीक, स्टाइलिश, प्रीमियम और कलरफुल डिजाइन के साथ लाया गया है। फोन 8.89mm थिकनेस और 192 ग्राम वजन के साथ आया है।

रैम और स्टोरेज– मोटोरोला फोन 8GB+128GB और 12GB+256GB वेरिएंट में लाया गया है। फोन में 24GB तक रैम बूस्ट की सुविधा मिली है।

बैटरी – मोटोराला का नया फोन 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लाया गया है। फोन टर्बो पावर 33W फास्ट चार्जर के साथ लाया गया है।

कैमरा– कैमरा स्पेक्स की बात करें तो नया फोन OIS (Optical Image Stabilization) के साथ शेक फ्री 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ लाया गया है।

फोन में मैक्रो विजन और डेप्थ कैमरा के लिए 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिला है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन 16MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

ओएस– Moto G64 5G फोन Android 14 OS out of the box पर रन करता है।

moto g64 5G की कीमत

moto g64 5G के 8GB+128GB वेरिएंट को कंपनी ने 14,999 रुपये में लॉन्च किया है।

moto g64 5G के 12GB+256GB वेरिएंट 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

फोन की खरीदारी बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपये शुरुआती दाम के साथ की जा सकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com