Monday , January 27 2025

मई और जून में बना लें नेपाल का प्लान, IRCTC लेकर आया बहुत ही कम बजट में यहां घूमने का मौका

नेपाल बेहद खूबसूरत देश है। भारत को पड़ोसी देश होने की वजह से यहां का खान-पान और रीति-रिवाज काफी हद तक हमसे मिलता-जुलता है। खूबसूरत होने के साथ ही ये नेपाल काफी सस्ती जगह भी है। अगर आप इस साल विदेश यात्रा की सोच रहे हैं, तो नेपाल एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। धार्मिक यात्राओं के शौकीनों से लेकर नेपाल एडवेंचर और नेचर लवर्स के लिए भी बेहतरीन जगह है। अगर आप यहां घूमने की सोच रहे हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आया है बजट टूर पैकेज। जिसमें आप कर सकेंगे यहां के कई शानदार जगहों का दीदार। जान लें यहां इस टूर पैकेज के बारे में। 

पैकेज का नाम- Best of Nepal Ex Delhi

पैकेज की अवधि- 5 रात और 6 दिन

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

डेस्टिनेशन कवर्ड- काठमांडू, पोखरा

कहां से कर सकेंगे सैर- दिल्ली 

मिलेंगी यह सुविधाएं

रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा मिलेगी।

2. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा मिलेगी।

3. पूरे ट्रिप पर आपके साथ गाइड मौजूद रहेगा।

4. इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रा में लगेगा इतना शुल्क

1. अगर आप इस ट्रिप पर अकेले यात्रा करते हैं तो आपको 45,500 रुपए चुकाने होंगे।

2. वहीं दो लोगों को 37,000 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा।

3. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 36,500 रुपए का शुल्क देना होगा।

4. बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क का भुगतान करना होगा। बेड के साथ (5-11 साल) 34,000 और बिना बेड के 25,600 रुपए देने होंगे।

IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-

आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया है कि अगर आप नेपाल के मनमोहक दृश्यों का दीदार करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी के इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं बुकिंग

आप इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है। पैकेज से जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए आप आईआरसीटीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com