Monday , April 29 2024

अफगानिस्तान में भारी बारिश से मचा कोहराम, बाढ़ से तीन दिन में 33 लोगों की मौत

अफगानिस्तान में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से तीन दिनों में कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 27 लोग घायल हो गए। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी।

राज्य के प्राकृतिक आपदा प्रबंधन मंत्रालय के तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल्ला जनान सैक ने रविवार को कहा कि अचानक आई बाढ़ ने राजधानी काबुल और कई प्रांतों को प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि 600 से अधिक घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए या नष्ट हो गए, जबकि लगभग 200 पशुधन की मौत हो गई। सैक ने कहा कि बाढ़ से लगभग 800 हेक्टेयर कृषि भूमि और 85 किलोमीटर से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हो गईं। पश्चिमी फराह, हेरात, दक्षिणी जाबुल और कंधार उन प्रांतों में से हैं, जिन्हें सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
अफगानिस्तान के 34 प्रांतों में से अधिकांश में आने वाले दिनों में और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर भविष्यवाणी की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com