Wednesday , January 8 2025

बांधवगढ़ टाइगर पार्क में बाघ के हमले से चरवाहा घायल!

उमरिया जिले में बाघों और मनुष्यों के टकराव की खबरें लगातार आ रही हैं। अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक बाघ ने चरवाहे पर हमला कर दिया। चरवाहा उस समय घर लौट रहा था।

मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत धमोखर परिक्षेत्र के बदरेहल बीट का है। वहां बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला किया है। गुरुवार देर शाम हुई इस घटना में बहादुर सिंह पिता मरदन सिंह मरावी, उम्र 65 वर्ष, निवासी बदरेहल गंभीर रूप से घायल हुआ है। अब घटना के बाद जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची संबंधित पार्क टीम घायल को जिला अस्पताल लाई है। फिलहाल घायल का इलाज जारी है। अब इस घटना में घायल का गले और चेहरे पर गंभीर रूप से चोटें लगी हैं। बताया गया है कि घायल अपने मवेशियों को लेकर वापस घर लौट रहा था। उसी समय बदरेहल बीट के आरएफ 103 के करीब झाड़ियों की ओट में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com