बिहार के सुपौल में बड़े हादसे की खबर सामने आई है। शनिवार यानी 22 मार्च को सुबह निर्माणाधीन पुल का का अचानक स्लैब गिरने से कई मजदूर दब गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुँच कर सात घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
वहीं, हादसे का संज्ञान लेते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। मिली खबर के अनुसार जो पुल इस हादसे का शिकार हुआ है वो सुपौल के बकोर में बन रहा था। सुबह सात बजे अचानक पुल का स्लैब भरभरा कर गिर गया। इस घटना के बाद कंपनी के सभी लोग मौके से फरार बताए जा रहे हैं।
सुपौल के DM कौशल कुमार ने इस मामले पर रोशनी डालते हुए बता कि मरीचा के पास एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से मौके पर एक मजदूर की मौत हो गई है और नौ घायल हुए हैं। हालांकि स्थानीय लोगों ने घटना में 15 मजदूरों के फंसने की आशंका जताई है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal