Sunday , January 12 2025

दिल्ली NCR वालों के लिए गुड न्यूज, कम हुए सीएनजी के दाम

मई 2022 से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, सीएनजी की कीमतों को लेकर अपडेट आया है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड  ने सीएनजी की कीमतों में कटौती की है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती हुई है। वर्तमान में दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये हो गई है। यह नई कीमतें आज सुबह से लागू हो गई है।

राज्य संचालित महानगर गैस (MGL) ने मंगलवार को सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये की कटौती की है।

सीएनजी की कीमत में क्यों आई गिरावट

आईजीएल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि 7 मार्च 2024 (गुरुवार) को सुबह 6 बजे आईजीएल के सभी क्षेत्रों में सीएनजी की कीमतों में 2.5 रुपये प्रतिकिलोग्राम की कटौती हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपये प्रतिकिलोग्राम है। वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में यह 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम होगी।

सीएनजी के लेटेस्ट रेट

  • राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम है।
  • देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।
  • नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • ग्रेटर नोएडा में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 78.70 रुपये प्रति किलोग्राम है।
  • गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है।

पेट्रोल-डीजल के रेट

मई 2022 से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राष्ट्रीय स्तर पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोजाना सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों को अपडेट करते हैं।

आज भी राष्ट्रीय स्तर पर इनकी नई कीमत जारी हो गई है। हालांकि, आज भी इनकी कीमत स्थिर बने हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com