Sunday , January 12 2025

RBI ने कार्ड कंपनियों के लिए जारी किया सर्कुलर

आज सुबह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक सर्कुलर जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुसार अब कार्ड जारीकर्ता यानि की कोई भी कार्ड बनाने वाली कंपनी किसी कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसा समझौता या डील नहीं करेगा जो बाकी कार्ड नेटवर्क (Card Network) की सर्विस का लाभ उठाने के लिए यूजर को रोकता हो।

इसका मतलब है कि अब कार्ड जारीकर्ता कंपनी कस्टमर को मौका देगी कि वह एक से ज्यादा कार्ड नेटवर्क को सेलेक्ट कर सकते हैं। यह सर्विस कस्टमर को अगले रिन्यूल के समय पर मिलेगी।

केंद्र बैंक ने यह सर्कुलर इसलिए जारी किया है ताकि कस्टमर अपने पसंद के नेटवर्क को सेलेक्ट कर सकता है। उपभोक्ता की पसंद और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है। दरअसल, गतिशील और समावेशी वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लक्ष्य से आरबीआई कस्टमर को सुविधा देने के लिए यह कदम उठा रहा है।

अब इसे ऐसे समझिए कि अगर आपके पास मास्टरकार्ड का डेबिट (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है और आप कार्ड नेटवर्क चेंज करना चाहते हैं तो आपका कार्ड जब रिन्यू होगा तह आप कार्ड के नेटवर्क को बदल सकते हैं।

बता दें कि अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प, डायनर्स क्लब इंटरनेशनल लिमिटेड, मास्टरकार्ड,नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया-रुपे, और वीज़ा सब कार्ड नेटवर्क होते हैं। इन सभी कार्ड नेटवर्क में कस्टमर को डिस्काउंट, रिवॉर्ड जैसे कई लाभ मिलते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com