Thursday , December 5 2024

 मध्य प्रदेश के छतरपुर में बसपा नेता की हत्या

मध्य प्रदेश के छतरपुर शहर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिले के एसपी अमित सांघी ने बताया कि बसपा नेता महेंद्र गुप्ता को सागर रोड पर एक मैरिज गार्डन के पास सिर में गोली मारी गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने कहा कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस हत्या की जांच और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

ईशानगर कस्बे के रहने वाले महेंद्र गुप्ता ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बिजावर सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। उन्हें 10,400 वोट मिले थे और तीसरे स्थान पर रहे। बताया गया है कि गुप्ता एक शादी समारोह में शामिल होने छतरपुर आए थे।

सुरक्षा गार्ड के जवाबी कार्रवाई करने से पहले हमलावर फरार
बसपा नेता के निजी सुरक्षा गार्ड अब्दुल मंसूरी ने कहा कि एक व्यक्ति बाइक से आया और उन्हें गोली मार दी। मंसूरी ने कहा कि वह जवाबी कार्रवाई करने के लिए अपनी राइफल लोड ही कर रहे थे, तब तक हमलावर भाग गया। उन्होंने हमलावर को देखा है और उसे पहचान सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com