Friday , January 10 2025

Vivo Y200e 5G Launch: 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ वीवो का नया फोन

वीवो ने बीते साल अक्टूबर में अपने ग्राहकों के लिए Vivo Y200 5G फोन लॉन्च किया था।

इसी कड़ी में कंपनी ने भारतीय ग्राहकों के लिए अब Vivo Y200e 5G पेश कर दिया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इन फोन को कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ देखा जा रहा है।

वीवो का यह फोन भारत का पहला ऐसा फोन है जो इको फाइबर लेदर के साथ आता है। फोन 120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर की सुविधा मिलती है।

Vivo Y200e 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर– वीवो का नया फोन Snapdragon 4nm प्रोसेसर Gen 2 चिपसेट के साथ लाया गया है।

डिस्प्ले– Y200e को कंपनी 120Hz AMOLED Display के साथ लेकर आई है। फोन 6.67 इंच सैमसंग E4 AMOLED डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 394ppi पिक्सल डेन्सिटी और 1200 nits पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया है।

बैटरी– वीवो का न्यूली लॉन्च्ड फोन 5000mAh बैटरी और 44W फ्लैश चार्ज फीचर के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज– वीवो का यह फोन 6GB/8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 storage के साथ लाया गया है।

कैमरा– Vivo Y200e 5G को कंपनी 50MP मेन, 2MP bokeh लेंस और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ लाई है।

ओएस– वीवो का यह फोन Android 14 बेस्ड FunTouch OS 14 के साथ प्रीलोडेड है।

कनेक्टिविटी फीचर्स– वीवो का यह फोन डुअल सिम, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB-C port फीचर्स के साथ आता है।

कलर ऑप्शन– वीवो के इस फोन को आप Saffron Delight और Black Diamond कलर में खरीद सकते हैं।

वीवो के न्यूली लॉन्च्ड फोन की कीमत

कीमत की बात करें तो वीवो का नया फोन 6GB+128GB बेस वेरिएंट के साथ 19,999 रुपये में लाया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट 8GB+128GB स्टोरेज के साथ 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

फोन अभी प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। 27 फरवरी को यह फोन खरीदारी के लिए पेश होगा। फोन फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com