एमएसपी सहित विभिन्न मुद्दों पर कानून बनाने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसको देखते हुए सरकार ने बीते दिनों गन्ना बढ़ोत्तरी का फैसला लिया था। अब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर बड़ी बात कह दी।
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “देशभर के अपने किसान भाई-बहनों के कल्याण से जुड़े हर संकल्प को पूरा करने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में गन्ना खरीद की कीमत में ऐतिहासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। इस कदम से हमारे करोड़ों गन्ना उत्पादक किसानों को लाभ होगा।”
गौरतलब है कि, बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने गन्ना खरीद की कीमत आठ फीसदी की बढ़ोत्तरी की मंजूरी दे दी है। केंद्र ने गन्ने की कीमत को 315 रुपए प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपए कर दिया है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal