Sunday , January 12 2025

ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज

संघ एवं राज्य सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस साल कुल 399 पदों वाली ओडिशा पीसीएस परीक्षा (OPSC OCS Exam 2023) के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 16 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। बता दें कि OPSC ने OCS 2023 के लिए अधिसूचना (सं. 20-2023-24) जारी करते हुए आवेदन प्रक्रिया 17 जनवरी 2024 से शुरू की थी।

OPSC OCS Exam 2023: opsc.gov.in पर करें अप्लाई
ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने परीक्षा (OPSC OCS Exam 2023) के लिए अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे OPSC की आधिकारिक वेबसाइट, opsc.gov.in पर आज रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अप्लीकेशन पोर्टल पर जाने के लिए लिंक OPSC वेबसाइट पर एक्टिव है और वैकल्पिक तौर पर उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं। अप्लीकेशन पोर्टल पर उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके कैंडिडेट्स अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

उम्मीदवारों को ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा (OPSC OCS Exam 2023) के लिए आवेदन के दौरान निर्धारित 500 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।

OPSC OCS Exam 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
OPSC द्वारा जारी ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा (OPSC OCS Exam 2023) अधिसूचना के अनुसार आवेदन के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष से कम तथा 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1985 से पहले तथा 1 जनवरी 2002 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में ओडिशा राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के अंतर्गत अप्लाई करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com