Saturday , May 18 2024

जानिए सोने में निवेश के क्या हैं बेनिफिट्स?

भारत में सोना काफी शुभ माना जाता है। किसी भी शुभ अवसर पर या फिर त्योहार पर सोना खरीदने की परंपरा है। इसके अलावा यह निवेश का भी काफी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि गोल्ड में निवेश के क्या फायदे होते हैं। फाइनेंशियल पोर्टफोलियो के लिए यह बहुत जरूरी है।

भारत में गोल्ड खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इसके अलावा यह निवेश के लिए काफी अच्छा ऑप्शन है। अगर आप भी निवेश के लिए ऑप्शन देख रहे हैं तो आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

वर्तमान में कई लोग एफडी (FD), पीपीएफ (PPF) या फिर सरकारी स्कीम में निवेश करना पसंद करते हैं।

आप फाइनेंशियल पोर्टफोलियो में गोल्ड को भी शामिल कर सकते हैं। फाइनेंशियल एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि कभी भी एक ही स्कीम या इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में निवेश ना करें। आपको कई स्कीम में निवेश करना चाहिए। यह जोखिम के खतरों को कम कर देता है।

अगर आप गोल्ड में निवेश करते हैं तो उसके कई फायदे होते हैं। चलिए, जानते हैं कि गोल्ड में निवेश के क्या फायदे हैं?

समय पर बढ़ती है कीमत

सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। आज जो सोना 60,000 रुपये का 10 ग्राम मिल रहा है वह पिछले 10 साल पहले उसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये हो सकती है।

इस से आप समझ सकते हैं कि आपको 10 साल में 10,000 रुपये जितना रिटर्न मिलता है।

आपात स्थिति में सोना करता है हेल्प

कोई भी आपात स्थिति में गोल्ड दोस्त की तरह भूमिका निभाता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपको बिजनेस शुरू करने के लिए बड़ी अमाउंट में पैसे चाहिए तो आप गोल्ड लोन ले सकते हैं। इसमें आप अपनी गोल्ड ज्वेलरी को गिरवी रखकर कैश लेते हैं।

गोल्ड सिक्योर है

जब भी भू-राजनीतिक (युद्ध) उथल-पुथल देखी जाती है तो उस समय सोने की कीमतों में तेजी देखी जाती है। गोल्ड एक तरह का सिक्योर एसेट है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको रिस्क का डर लग सकता है, लेकिन गोल्ड में आपको रिटर्न मिलता है।

कई एक्पर्ट के अनुसार गोल्ड फाइनेंशियल पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का काफी अच्छा ऑप्शन है।

कई तरह के गोल्ड में कर सकते हैं निवेश

आज के समय में आप फिजिकल के साथ डिजिटल गोल्ड में भी निवेश कर सकते हैं। आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB), गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में निवेश कर सकते हैं।

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ को आप शेयर की तरह खरीद सकते हैं। बता दें कि गोल्ड ईटीएफ को खरीदने या निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट (Demat Account) की जरूरत होती है। यह एक तरह का म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) स्कीम है। इसे स्टॉक की तरह खरीदा या बेचा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) एक सरकारी स्कीम है। इसे बाजार में मौजूद सोने के कीमत पर खरीदा जाता है। इसमें 2.5 फीसदी के हिसाब से प्रति वर्ष का इंटरेस्ट मिलता है। बता दें कि इसे खरीदते समय जीएसटी (GST) नहीं देनी होती है।

डिजिटल गोल्ड

डिजिटल गोल्ड फिजिकल गोल्ड की खरीद सकते हैं। इसमें डिजिटल गोल्ड आपके डिजिटल वॉलेट में डिपॉजिट होता है। इसकी कीमत समय के अनुसार बढ़ा देता है। आप इसे ऑनलाइन बेच भी सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com