लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने का ऐलान किया है.
2024 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस ने हमारा प्रस्ताव ठुकरा दिया, इसलिए हमने पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से टीएमसी और कांग्रेस के बीच घमासान चल रही थी, उससे पहले ही अंदाजा लग रहा था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी लोकसभा चुनाव अकेली लड़ेगी. अब ममता बनर्जी के बयानों ने सब कुछ साफ कर दिया है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अकेली चुनाव लड़ेगी।