Sunday , January 12 2025

बिना इंटरनेट के भी चेक कर सकते हैं PF Balance

ईपीएफओ पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की सुविधा देता है। अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपके पीएफ फंड में कितनी राशि है तो आप आसानी से बिना इंटरनेट के चेक कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिये जानते हैं कि आप किन तरीकों से पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं।

पीएफ फंड (PF Fund) में कर्मजारी के साथ कंपनी भी हर महीने निश्चित राशि का निवेश करते हैं। इस वजह से एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि हमें समय-समय पर पीएफ अकाउंट का स्टेटमेंट चेक करना चाहिए।

दरअसल, समय-समय पर पीएफ अकाउंट बैलेंस चेक करने से यह पता चल जाता है कि कंपनी भी फंड में निवेश कर रही है।

इसी के साथ अभी तक कितना निवेश हुआ है। अब पीएफ अकाउंट बैलेंस (PF Account Balance) चेक करने का प्रोसेस आसान हो गया है। आप बिना इंटरनेट के भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल एसएमएस (SMS) करना होगा। इसके अलावा आप कॉल से भी बैलेंस पता कर सकते हैं।

मैसेज के जरिये चेक करें बैलेंस

आपको अगर मैसेज के जरिये बैलेंस चेक करना है तो इसके लिए आप EPFOHO लिखकर अपना UAN No. लिखकर 7738299899 पर मैसेज कर सकते हैं। इसके तुरंत आपको आपका पीएफ बैलेंस पता चल जाएगा।

कॉल के जरिये चेक करें बैलेंस

मैसेज के अलावा आप एक मिस कॉल के जरिये भी बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको पीएफ अकाउंट में रिजस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस कॉल देना होगा। मिस कॉल के बाद आपके फोन पर मैसेज आएगा। इस मैसेज में आपको पीएफ बैलेंस सेंड किया गया होगा।

उमंग ऐप से कैसे चेक करें बैलेंस

  • आपको अपने फोन में   को इंस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको ऐप में लॉग-इन करना होगा।
  • अब आप ऐप में सर्च पर जाकर View Passbook सर्च करें।
  • इसके बाद आप अपना यूएएन नंबर दर्ज करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड फोन में ओटीपी आएगा उसे भरें।
  • इसके बाद आपको मेंबर आईडी को सेलेक्ट करना है और ई-पासबुक (E-Passbook) को डाउनलोड करना है।

ईपीएफओ की वेबसाइट से कैसे चेक करें बैलेंस

  • आपको ईपीएफओ के अधिकारिक पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद आपको सर्विस पर क्लिक करना और ड्रॉपडाउन मेनू से, “For employees” को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप सर्विस टैब में “Member Passbook” को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद आपको लॉग-इन के लिए यूएएन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है।
  • अब आप आसानी से  ईपीएफ पासबुक  देख सकते हैं। इसके अलावा आप अपना वर्तमान बैलेंस भी चेक कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com