2024 के पहले सप्ताह में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी है। नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी के डाटा के अनुसार जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआइ घरेलू इक्विटी बाजारों में 4773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं। 2023 के अंतिम दो महीनों में एफपीआइ ने भारतीय बाजारों में बड़ा निवेश किया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
2024 के पहले सप्ताह में भी विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का भारतीय इक्विटी बाजारों में निवेश जारी है। नेशनल सिक्युरिटीज डिपाजिटरी के डाटा के अनुसार, जनवरी के पहले सप्ताह में एफपीआइ घरेलू इक्विटी बाजारों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश कर चुके हैं।
मिले डेाटा के अनुसार, सप्ताह के पांच कारोबारी सत्रों में से चार में एफपीआई ने निवेश किया। वहीं, एक सत्र के दौरान निकासी की। इसी तरह पहले सप्ताह में एफपीआइ ने डेट बाजारों में 3,999 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है।
FPI ने इक्विटी में किया 66,135 करोड़ का निवेश
इससे पहले दिसंबर 2023 में एफपीआई ने इक्विटी में 66,135 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो पिछले वर्ष में एक माह के दौरान सबसे अधिक निवेश भी था।
अमेरिकी बांड यील्ड में कमी
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार का कहना है कि 2023 के अंतिम दो महीनों में एफपीआइ ने भारतीय बाजारों में बड़ा निवेश किया है। इसका प्रमुख कारण अमेरिकी बांड यील्ड में कमी और डालर इंडेक्स में गिरावट रहा है। एफपीआई ने पूरे कैलेंडर वर्ष 2023 के दौरान घरेलू इक्विटी बाजारों में 1.71 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश किया है। विजय कुमार का कहना है कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। इसके चलते इस वर्ष के शुरुआती महीनों में एफपीआइ निवेश बढ़ सकता है जो आम चुनावों तक जारी रह सकता है। 2024 में डेट बाजारों में भी एफपीआई निवेश बढ़ने की उम्मीद है।
तारीख | निवेश (करोड़ मे) |
1 जनवरी | 2,107.64 |
2 जनवरी | 253.24 |
3 जनवरी | 1,594.76 |
4 जनवरी | 571.52 |
5 जनवरी | 1,389.20 |