Sunday , January 12 2025

क्‍या 2024 में नए रिकॉर्ड बनाएगा सोना?जानिए

2023 की तरह 2024 में भी सोने की चमक जारी रहने की उम्मीद है। कामट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन का कहना है कि 2023 के दौरान सोने के मूल्य में उतार-चढ़ाव रहा है। कोटक सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र राव का कहना है कि खुदरा आभूषण खरीदारी को भारत और चीन में उच्च घरेलू कीमतों से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।

2023 की तरह 2024 में भी सोने की चमक जारी रहने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिर रुपया, भूराजनीतिक अनिश्चितताओं और धीमी वैश्विक वृद्धि के चलते इस वर्ष घरेलू बाजार में सोने का मूल्य 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना है। कमोडिटी स्टॉक एक्सचेंज एमसीएक्स में अभी 10 ग्राम सोने का भाव 63,060 रुपये है।

कामट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ने क्या कुछ कहा?

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 2,058 डॉलर प्रति औंस के करीब है। मध्य पूर्व में वैश्विक तनाव और ब्याज दरों में वृद्धि चक्र के कमोवेश समाप्त होने के अनुमान के चलते दिसंबर की शुरुआत में सोने की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थीं। कामट्रेंड्ज रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन का कहना है,

कोटक सिक्युरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रविंद्र राव का कहना है कि खुदरा आभूषण खरीदारी को भारत और चीन में उच्च घरेलू कीमतों से प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। यदि मौजूदा रफ्तार जारी रहती है, तो केंद्रीय बैंकों की मांग पिछले साल के रिकॉर्ड से अधिक हो सकती है।

राव ने कहा कि सोने का दाम भले ही कुछ समय तक ऊंचा बना रहे, लेकिन मौजूदा भू-राजनीतिक माहौल, धीमी वैश्विक वृद्धि और आर्थिक अनिश्चितता की वजह से पीली धातु का आकर्षण बना रहेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com