Thursday , January 9 2025

करनाल : किसान ने ट्रांसफार्मर चोरी का किया विरोध; बदमाशों ने मारी गोली

करनाल के डबरकी गांव में बुधवार देर रात चोर खेत से ट्रांसफार्मर चोरी कर रहे थे। जैसे ही भनक किसान को लगी तो उसने खेत पर जाकर विरोध किया। इस दौरान बदमादशों ने किसान को गोली मारकर जख्मी कर दिया। किसान का शोर और गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया, जबकि तीन बदमाश फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।

करनाल के गांव डाबर में रात 2:30 बजे कर ट्रांसफार्मर चोरी करने आए युवकों ने विरोध करने पर किसान को गोली मारी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के रहने किसान को संदेह हुआ कि उसके खेत मे लगा ट्रांसफार्मर को करीब चार पांच युवक चोरी कर ले जा रहे है। तब किसान देर रात को खेत में पहुंचा और युवकों को ट्रांसफार्मर चोरी करते देख लिया।

किसान ने विरोध किया तो चोरों ने पिस्टल से गोली चला दी। जिसमे एक गोली किसान के कंधे में लगी और वह लहूलुहान हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने लगे तो एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली। घायल किसान को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने के कारण किसान को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com