पंजाब डेस्क: पंजाब के जिला लुधियाना के बाद अब जिला जालंधर के अंतर्गत तहसील फिल्लौर में अलर्ट जारी किया गया है। दरअसल, यहां एक मोहल्ले में तेंदुए के आने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
वास्तव में यह तेंदुआ है, इसे लेकर अभी जंगलात विभाग ने कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन सी.सी.टी.वी. फुटेज को देखने पर साफ तौर पर एक मोहल्ले की गली में तेंदुआ भागता हुआ नजर आ रहा है।
जिक्रयोग्य है कि कुछ दिन पहले लुधियाना के समराला में तेंदुए को देखा गया था जिसके बाद उसको पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम लगातार कोशिश कर रही है।वन विभाग की टीम द्वारा उसको पकडऩे के लिए 2 पिंजरे और 2 एंटी स्मॉग कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन तेंदुआ लुधियाना वन विभाग टीम की पकड़ में नहीं आया।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal