Thursday , January 9 2025

1971 के युद्ध में बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के जवानों को पुष्कर सिंह धामी ने दी श्रद्धांजलि

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क में शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके 1971 के युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

पुष्कर सिंह धामी ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वर्षगांठ के मौके पर कहा, “आज ही के दिन 1971 में पाकिस्तान के 93,000 से अधिक सैनिकों ने हमारे वीर सैनिकों के सामने आत्मसमर्पण किया था। यह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद किसी भी सेना का सबसे बड़ा आत्मसमर्पण था। यह युद्ध भारत के वीरों के अटूट संकल्प और बलिदान का प्रत्यक्ष उदाहरण था।” उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि होने के साथ-साथ शौर्य और बलिदान की भूमि भी है। उन्होंने कहा, “1971 के भारत-पाक युद्ध में उत्तराखंड के 255 सैनिकों ने ‘भारत माता’ की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले राज्य के 74 सैनिकों को विभिन्न वीरता पदकों से सम्मानित किया गया।”

वहीं मुख्यमंत्री ने वायु सेना के ‘स्क्वाड्रन लीडर’ अभिमन्यु राय को श्रद्धांजलि दी, जिनकी इस महीने की शुरुआत में पिलाटस प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई थी। प्रशिक्षक विमान चार दिसंबर को हैदराबाद के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हैदराबाद में वायु सेना अकादमी से उड़ान भरने के बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई थी। विमान में सवार दोनों पायलटों की मृत्यु हो गई थी। धामी यहां राय के घर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। उनके साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी भी थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com