रोहतक : रोहतक जिले में राजीव गांधी स्टेडियम के तहत आरओबी से शनिवार सायं 17 साल की किशोरी पुल से गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह सेल्फी ले रही थी। हालांकि उसके बयान दर्ज नहीं हो सके हैं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।
अर्बन एस्टेट थाने के कार्यकारी प्रभारी एएसआई प्रदीप ने बताया कि सायं करीब 4 बजे सूचना मिली कि एक किशोरी आरओबी से नीचे गिर गई है। उसे घायल हालत में निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि किशोरी स्कूटी पर पुल पर आई थी। जब वह सेल्फी ले रही थी, तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। इससे नीचे गिरने लगी। मौजूद युवकों ने उसका हाथ पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हुए। युवती पुल से रेलवे लाइन के ऊपर गिरी है, जिसके कारण वह काफी घायल हो गई। घायल युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है।