Monday , October 7 2024

भारतीय स्टेट बैंक में 5280 पदों की भर्ती के लिए कल है आखिरी तारीख

एसबीआइ में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स के कुल 5280 पदों पर भर्ती (SBI CBO Recruitment 2023) की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा जिसकी आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 ही है। साथ ही इसी तारीख तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन में किसी प्रकार का त्रुटि सुधार या संशोधन भी करना होगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा देश भर में बनाए गए विभिन्न मण्डलों के लिए अधिकारियों की भर्ती (SBI CBO Recruitment 2023) हेतु आवेदन 22 नवंबर 2023 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया मंगलवार, 12 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट, sbi.co.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआइ में सर्किल बेस्ड ऑफिसर्स के कुल 5280 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये शुल्क का भुगतान भी करना होगा, जिसकी आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 ही है। साथ ही, इसी तारीख तक उम्मीदवारों को अपने आवेदन में किसी प्रकार का त्रुटि सुधार या संशोधन भी करना होगा। आवेदन शुल्क एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को नहीं भरना है।

आवेदन से पहले जानें योग्यता

भारतीय स्टेट बैंक में सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री ली हो और आयु 31 अक्टूबर 2023 को 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच हो। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग और अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

तीन चरणों वाली होगी चयन प्रक्रिया

एसबीआइ में सीबीओ भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों वाली प्रक्रिया से किया जाएगा। पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें अंग्रेजी भाषा, बैंकिंग ज्ञान, सामान्य जागरूकता / अर्थव्यवस्था और कंप्यूटर अभिरूचि से सम्बन्धित कुल 120 प्रश्न होंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटा होगी। परीक्षा निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पहले चरण में सफल घोषित उम्मीदवार अगले चरण में मुख्य परीक्षा और तीसरे चरण में इंटरव्यू में सम्मिलित होंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com