Monday , October 7 2024

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में 12 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन!

धर्म की नगरी काशी में बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद रिकॉर्ड स्तर पर श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 13 दिसंबर 2021 में लोकार्पण के बाद से अब तक करीब 12.92 करोड़ श्रद्धालुओं ने दर्शन कर एक रिकॉर्ड बनाया है. वाराणसी के चौतरफ़ा विकास, श्री काशी विश्नाथ धाम का विस्तार और मंदिर में मिलने वाली सुविधा के साथ सुगम दर्शन के चलते बाबा के भक्तों ने महादेव के दरबार में हाज़िरी का कीर्तिमान बना दिया है. मंदिर में दिनो दिन दर्शनार्थियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम के लोकार्पण का दो वर्ष होंगे पूरे, मंदिर में सुविधाओं का हुआ विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13 दिसंबर 2021 को श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था. मंदिर परिसर का विस्तार होने और वहां कि सुविधाओं की वजह से लगातार मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ. दर्शनार्थियों के लिए सुगम दर्शन और मूलभूत सुविधाओं की वजह से दर्शनार्थियों की संख्या में रिकॉर्ड इज़ाफा किया. बाबा श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था.

तब से 6 दिसंबर 2023 तक 12 करोड़ 92 लाख 24 हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. वहीं दिसंबर अंत तक यह संख्या 13 करोड़ पार करने का अनुमान है. सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर कुशल प्रबंधन लगातार किया जा रहा है. गर्मी, ठंड और बरसात में तेज धूप से बचाने के लिए जर्मन हैंगर, पैर न जले इसके लिए मैट, कूलर, पीने का शुद्ध पानी, श्रावण मास में दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क व्हील चेयर, सभी के लिए चिकित्सा आदि की व्यवस्था ने शिव भक्तों की मंदिर तक पहुंचने की राह आसान कर दी है.

CM Yogi भी अनवरत करते हैं बाबा का दर्शन, शिव भक्तों की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए धाम में बेहतर सुविधा का देते हैं निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे के दौरान बाबा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच जहां एक तरफ दर्शन -पूजन करते है. तो वही दूसरी ओर वह मंदिर में शिवभक्तों को मिलने वाले सुविधाओं का जायजा भी लेते रहते है. शिवभक्तों की सुरक्षा और सुगम दर्शन को कैसे बेहतर बनाया जाए इसे लेकर समय – समय पर मंदिर प्रशासन को दिशा-निर्देश देते रहते है. यही वजह है कि इस बार सावन दो महीने में एक करोड़ 67 लाख 65 हजार 97 शिवभक्तों दर्शन -पूजन किया. जबकि श्रावण मास 2022 में काशी पुराधिपति के दर्शन करने वालों की संख्या 76, 81561 थी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com