Monday , October 7 2024

ग्राहक सेवा कार्यकारी सहित 800 से अधिक पदों पर सीधी भर्ती

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राहक सेवा कार्यकारी सहित 800 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवदेन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवारों की सीधी भर्ती होगी।

एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने ग्राहक सेवा कार्यकारी और अन्य पदों सहित कुल 828 रिक्तियों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18, 19, 20, 21, 22 और 23 दिसंबर 2024 को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

इच्छुक उम्मीदवार एआईएएसएल की आधिकारिक वेबसाइट aiasl.in पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अधिसूचना में आयुसीमा और पात्रता मानदंड देख सकते हैं।

रिक्ति विवरण

  • उप प्रबंधक रैंप/रखरखाव: 7 पद
  • ड्यूटी मैनेजर – रैंप: 28 पद
  • जूनियर ऑफिसर टेक्निकल: 24 पद
  • रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव: 138 पद
  • यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर: 167 पद
  • ड्यूटी मैनेजर – यात्री: 19 पद
  • ड्यूटी ऑफिसर – यात्री: 30 पद
  • ड्यूटी मैनेजर – कार्गो: 3 पद
  • ड्यूटी ऑफिसर – कार्गो: 8 पद
  • जूनियर ऑफिसर – कार्गो: 9 पद
  • सीनियर ग्राहक सेवा कार्यकारी: 178 पद
  • ग्राहक सेवा कार्यकारी: 217 पद

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में विभिन्न पदों के लिए व्यक्तिगत/वर्चुअल साक्षात्कार शामिल है। प्रतिक्रिया के आधार पर कंपनी अपने विवेक से ग्रुप डिस्कशन शुरू कर सकती है।

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क “एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड” के पक्ष में मुंबई में देय डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से 500 रुपये का भुगतान करना होगा। भूतपूर्व सैनिकों/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों से संबंधित उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com