Tuesday , October 8 2024

बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती होने जा रही है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (आईडीबीआई)  की तरफ से विशेषज्ञ अधिकारी पदों पर भर्ती की जानी है। इन रिक्तियों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 09 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2023 तक है। आईडीबीआई बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक और जीवन बीमा निगम की सहायक कंपनी है।

आवेदन शुल्क

आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 1000 रुपये, जबकि एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड, मोबाइल वॉलेट, ई चालान के माध्यम से करना होगा।

रिक्तियों की संख्या

आईडीबीआई बैंक में  स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर 86 रिक्तियों को भरा जाना है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं।

  • मैनेजर ग्रेड बी 46
  • सहायक महाप्रबंधक एजीएम ग्रेड सी 39
  • उप महाप्रबंधक (डीजीएम) – ग्रेड डी 01

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com