कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार 20 नवंबर को तेल कंपनियों ने ईंधन की नवीनतम कीमतें जारी की हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतें मई 2022 से स्थिर बनी हुई हैं लेकिन कुछ शहरों में सुबह के मूल्य अपडेट में मामूली बदलाव हुए हैं। ऐसे में आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट यह आपको पता होना चाहिए।
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार 20 नवंबर को तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों को जारी कर दिया है। प्रतिदिन की तरह आज भी तेल कंपनियों ने ईंधन की कीमतों को रिवाइज किया।
हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर मई 2022 से तेल की कीमतों को स्थिर रखा गया है, लेकिन आज सुबह कीमतों को अपडेट करने के दौरान कुछ शहरों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा रहा है। चलिए जानते है क्या है तेल का लेटेस्ट रेट।
इन शहरों में तेल की कीमतों में हुआ बदलाव
गुड रिटर्न के मुताबिक आज तेल की कीमतें इस प्रकार हैं:
शहर पेट्रोल (रुपये प्रति लीटर) डीजल ( रुपये कीमत प्रति लीटर)
नोएडा 96.64 89.82
गुरुग्राम 96.77 89.65
पटना 107.48 94.26
तिरुवनंतपुरम 109.53 98.34
भुवनेश्वर 103.19 94.76
इन शहरों में स्थिर रही कीमत
शहर पेट्रोल ( रुपये प्रति लीटर) डीजल (रुपये प्रति लीटर)
नई दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.31 94.27
चैन्नई 102.63 94.24
लखनऊ 96.57 89.76
बेंगलुरु 101.94 87.89
चंडीगढ़ 96.20 84.26
हैदराबाद 109.66 97.82
जयपुर 108.48 93.72
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal