गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके के फल मंडी के पास घरेलू विवाद में रविवार को पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला। वहीं, पिटाई से दो बेटियां गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गोरखपुर के रामगढ़ ताल इलाके के फल मंडी के पास घरेलू विवाद में रविवार को पति ने पत्नी को पीटकर मार डाला। वहीं, पिटाई से दो बेटियां गंभीर रूप से घायल है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक, उमेश साहनी का पत्नी पूनम देवी (40) से रविवार को किसी बात पर विवाद हो गया। उमेश पत्नी की पिटाई करने लगा इसी दौरान बेटी तनुजा और अनामिका बीच बचाव में आ गई। उसने तीनों को डंडे से पीट कर लहू लुहान कर दिया और अस्पताल ले जाते समय पत्नी की मौत हो गई। जबकि दोनों बेटियों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal