Monday , May 20 2024

राहुल गाँधी का बड़ा हमला, फोन टैप करवा रही BJP हम डरने वाले नहीं लड़ने वाले लोग…

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है की विपक्ष के नेताओं का फोन हैक करने की कोशिश हो रही है. राहुल ने एप्पल कम्पनी से आए अलर्ट संदेश का ईमेल मीडिया में सार्वजनिक किया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेताओं के साथ साथ अन्य विपक्षी दलों के नेताओं के फोन हैक करने की कोशिश स्टेट स्पॉन्सर्ड है. राहुल ने कहा हम किसी कीमत पर डरने और झुकने वाले नही है|

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने कहा की भाजपा सरकार फोन टैप करवा रही है. बीजेपी के द्वारा नेताओं की जासूसी कराई जा रही है. लेकिन मुझे टैपिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम डरने वाले नहीं, लड़ने वाले लोग हैं. इस सबंधं में राहुल गांधी बोले ले जाइये मेरा फोन, मुझे फर्क नहीं पड़ता.

इसके पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया है की उनका भी फोन हैक करने की कोशिश हो रही है. इस सबंधं में अखिलेश यादव को भी एप्पल से अलर्ट मैसेज आया है. अखिलेश ने कहा की सरकार इस मामले की जांच कराए, इस तरह सर्विलांस करना लोकतंत्र को खत्म करने जैसा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com