Friday , April 18 2025

आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ खुले

सोमवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं पिछले कारोबारी हफ्ते में शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। इस बढ़त ने निवेशकों के मन में एक आशा की किरण जगा दी थी। विदेशी निवेशकों द्वारा हो रहे लगातार बर्हिवाह ने शेयर मार्केट को प्रभावित किया है।
आज बीएसई सेंसेक्स 179.06 अंक गिरकर 63,603.74 अंक पर और निफ्टी 49.25 अंक गिरकर 18,998 पर आ गया। वहीं, एनएसई पर 1079 स्टॉक बढ़त के साथ और 970 स्टॉक गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टॉप गेनर और लूजर्स स्टॉक
सेंसेक्सचार्ट की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ खुले हैं। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के स्टॉक टॉप गेनर में शामिल हैं।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और हांगकांग नकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे जबकि सियोल और शंघाई हरे निशान में थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत गिरकर 89.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,500.13 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 27 अक्टूबर 2023 तक तक भारतीय इक्विटी से 20,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की निकासी की है। इसकी मुख्य वजह अमेरिकी ट्रेजरी में हुई वृद्धि और इजरायल-हमास संघर्ष के परिणामस्वरूप अनिश्चित माहौल है।

रुपया हुआ सपाट
आज इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी डॉलर के मुकाबले 83.25 पर खुली और फिर 83.24 के शुरुआती उच्च स्तर और ग्रीनबैक के मुकाबले 83.26 के निचले स्तर को छू गई। पिछले हफ्ते शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 83.25 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com