Monday , January 13 2025

Asia Cup 2023 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर दर्ज की रोमांचक जीत, भारत के साथ खेलेगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप की मेजबानी कर रही श्रीलंका की टीम ने गुरुवार को रोमांचक मुकाबले की अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को हराकर जीत दर्ज की है। इसी जीत के साथ लंंका ने एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बारिश के कारण यह मैच 42 ओवरों का हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 252 रन बनाए।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का मानना है कि अगर उनकी टीम ने बीच के ओवरों में बेहतर गेंदबाजी की होती तो श्रीलंकाई टीम महत्वपूर्ण पार्टनरशिप नहीं कर पाती। शुरुआती पार्टनरशिप ही अंत में हार की वजह बनी है।

श्रीलंकाई प्रशंसक अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने से बेहद खुश है। अब रविवार को फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com