Monday , May 13 2024

16.40 लाख करोड़ घटा एप्पल का बाजार पूंजीकरण; एसबीआई म्यूचुअल फंड में निवेश करेगा नजारा

पहली बार जून में एपल का बाजार पूंजीकरण तीन लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंचा था। इस समय यह 2.77 लाख करोड़ डॉलर है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एपल के लिए चीन तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। 2022 में एपल के कुल राजस्व में चीन का हिस्सा 18 फीसदी था।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी एपल को दो दिनों में करीब 200 अरब डॉलर (16.40 लाख करोड़ रुपये) का झटका लगा है। दरअसल, चीन की सरकार ने सरकारी कर्मचारियों पर काम के दौरान आईफोन या फिर दूसरे विदेशी ब्रांड के उपकरणों का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले से एपल का शेयर न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर बुधवार को चार और बृहस्पतिवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया। यह 4 अगस्त के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।

पहली बार जून में एपल का बाजार पूंजीकरण तीन लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंचा था। इस समय यह 2.77 लाख करोड़ डॉलर है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एपल के लिए चीन तीसरा सबसे बड़ा बाजार है। 2022 में एपल के कुल राजस्व में चीन का हिस्सा 18 फीसदी था।

एचडीएफसी बैंक : कर्ज 0.15 फीसदी तक महंगा

एचडीएफसी बैंक ने चुनिंदा अवधि के कर्ज की दर में 0.15 फीसदी तक वृद्धि की है। नई दरें 7 सितंबर से लागू हो गई हैं। एक दिन का कर्ज 8.35 से 8.50 फीसदी हो गया है। छह माह की दर 8.95 से 9:05% हो गई। एक साल की दर 9.10 से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गई है।

नजारा में निवेश करेगा एसबीआई म्यूचुअल फंड

एसबीआई म्यूचुअल फंड नजारा टेक्नोलॉजीज में 410 करोड़ रुपये निवेश करेगा। नजारा 714 रुपये प्रति शेयर की दर से 57,42,296 शेयर जारी करेगी। इसका मूल्य 409.99 करोड़ रुपये होगा। नजारा में निवेश एसबीआई फंड की तीन स्कीमों के जरिये किया जाएगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com