Monday , January 13 2025

योगी सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों की तैनाती कराने जा रही

राज्य सरकार नगर पंचायतों में स्थाई अधिशासी अधिकारियों (ईओ) की तैनाती कराने जा रही है। इसके लिए रिक्त 355 ईओ के पदों पर जल्द भर्ती की तैयारी है। स्थानीय निकाय निदेशालय स्तर पर इन पदों को भरने के लिए रिक्तियों का ब्यौरा तैयार कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके बाद इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का प्रस्ताव भेजा जाएगा।

प्रदेश में मौजूदा समय 545 नगर पंचायतें हैं। इसके बाद भी मात्र 190 अधिशासी अधिकारी ही स्थाई पदों पर तैनात हैं। अभी तक प्रतिनियुक्ति पर 86 अभियंताओं को रखकर काम चलाया जा रहा था। उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद इन्हें इनके मूल विभागों में वापस भेज दिया गया है। इसके चलते निकायों में अधिशासी अधिकारियों की कमी हो गई है। अतिरिक्त प्रभार देकर अब काम चलाया जा रहा है। इससे नगर पंचायतों का काम प्रभावित हो रहा है।

जल्द भेजा जाएगा प्रस्ताव
शासन स्तर पर पिछले दिनों हुई बैठक में रिक्त पदों का ब्यौरा तैयार करते हुए इस पर स्थाई भर्ती कराने पर सहमति बनी है। स्थानीय निकाय निदेशालय से खाली पदों का ब्यौरा तैयार करते हुए जल्द शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा गया है।

नगर पंचायत का अधिशासी अधिकारी समूह ‘ग’ स्तर का पद होता है। इसीलिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सक प्रस्ताव भेजकर जल्द भरने का अनुरोध किया जाएगा। शासन चाहता है कि इसी साल इन रिक्त पदों को भर लिया जाए, जिससे अतिरिक्त प्रभार के सहारे काम चलाने की स्थिति से निजात मिल सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com