Saturday , July 27 2024

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023: इन स्टेप्स से जांच सकेंगे रिजल्ट..

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (MPSOS) की ओर से ‘रुक जाना नहीं’ 10वीं एवं 12वीं कक्षा का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है। रुक जाना नहीं रिजल्ट 2023 एमपीएसओएस की ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.in पर जारी किया जायेगा। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स स्वयं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को एग्जाम सेलेक्ट करके अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा। रुक जाना नहीं 10वीं जून सेशन की परीक्षाओं का आयोजन 5 से 24 जून तक वहीं 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 से 30 जून 2023 तक किया गया था।

जांच सकेंगे रिजल्ट

अगर स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के किसी तरह की कठिनाई होती है तो वे यहां दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

Ruk Jana Nahi Result 2023: दो सत्र में आयोजित होती हैं परीक्षाएं

रुक जाना नहीं परीक्षाएं एमपीएसओएस की ओर से प्रतिवर्ष दो सेशन में आयोजित की जाती हैं। पहले सेशन की परीक्षाएं जून में एवं दूसरे सेशन की परीक्षाओं का आयोजन दिसंबर में किया जाता है। इस परीक्षा की शुरुआत 2016 में की गयी थी। इसमें 10वीं एवं 12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स को परीक्षा में फेल हो जाते हैं वे भाग ले सकते हैं। इस परीक्षा में लगातार 9 अटेम्प्ट दिए जाते हैं ताकि स्टूडेंट्स अपनी परीक्षा पास करके आगे बढ़ सकें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com