Wednesday , October 9 2024

मुख्यमंत्री धामी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर रानीखेत और लैंसडौन में छावनी बोर्डों को भंग करने की मांग की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट कर रानीखेत और लैंसडौन में छावनी बोर्डों को भंग करने के साथ ही यहां के सैन्य स्टेशनों से बाहर के क्षेत्रों को राज्य प्रशासन को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम ने हिमाचल प्रदेश के योल छावनी बोर्ड को भंग करने और नागरिक क्षेत्रों को नगर पालिकाओं में देने के निर्णय का स्वागत किया।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में भी रानीखेत और लैंसडौन रणनीतिक छावनियां नहीं हैं, इसलिए उन्हें प्राथमिकता से भंग किया जाना चाहिए। छावनी बोर्ड को खत्म किए जाने और यहां के नागरिक क्षेत्रों को स्थानीय नगर पालिकाओं में मिलाए जाने से स्थानीय जनता और पर्यटन क्षमताओं का भी विकास होगा।

मुख्यमंत्री ने रूद्रप्रयाग में पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए ईसीएचएस केन्द्र खोले जाने की संस्तुति प्रदान करने के लिए रक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए एनआरटीओ की चार एकड़ भूमि हस्तांतरित करने का अनुरोध किया। साथ ही हेली सेवा संचालन के लिए जोशीमठ और धारचूला आर्मी हेलीपैड के उपयोग की अनुमति देने का अनुरोध किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com