Monday , January 13 2025

यूपी में योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया

यूपी में योगी सरकार ने शुक्रवार को प्रशासनिक फेरबदल किया है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा एसीओ की तैनाती, आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है।

वहीं पीसीएस शुभी काकन को एडीएम प्रशासन लखनऊ औऱ सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ बनाया गया है। वहीं राकेश सिंह एडीएम लखनऊ नियुक्त किए गए हैं। अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी के पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। पीसीएस पूनम निगम एडिशनल कमिश्नर कानपुर नगर बनाई गई हैं।

देखें लिस्ट
IAS ब्रजेश कुमार 2004 ACO ग्रेटर नोएडा बनाये गये

IAS योगेंद्र यादव 2010 कमिश्नर निःशक्तजन & अपर सचिव समाज कल्याण बने

PCS राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये

PCS विनीत कुमार सिंह ADM FR गोरखपुर बनाये गये

PCS अंजनी कुमार सिंह 
ADM City गोरखपुर बनाये गये

PCS मंगलेश दूबे सिटी मैजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाये गए

PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये

PCS रणविजय सिंह ADM के गाजियाबाद बनाये गए

PCS संजय कुमार ADM FR जालौन बनाये गए 

PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com