Tuesday , January 14 2025

प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंकों में से एक एक्सिस ने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा को किया लॉन्च

देश के बड़े निजी बैंकों में से एक एक्सिस बैंक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। एक्सिस बैंक ने एक्सिस मोबाइल एप्लिकेशन पर अपनी नवीनतम सुविधा ‘वन-व्यू’ के लॉन्च की घोषणा की।

एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक सहज बैंकिंग अनुभव बनाने के लिए अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए इस नए युग की बैंकिंग सुविधा को पेश करने वाला निजी क्षेत्र का पहला बैंक है।

क्या होगा फायदा?

एक्सिस बैंक की यह नई सुविधा ग्राहकों के वित्त प्रबंधन की प्रक्रिया को आसान बनाएगी और उन्हें एक ही प्लेटफॉर्म पर कई बैंक खातों तक पहुंच प्रदान करेगी जिससे ग्राहक रियल टाइम में अपने बैलेंस और खर्च को देख पाएंगें।

एक्सिस बैंक के अध्यक्ष और प्रमुख डिजिटल बिजनेस, समीर शेट्टी ने कहा कि

एक्सिस बैंक ‘ओपन’ बैंकिंग की शक्ति में विश्वास करता है और हम लगातार डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों में निवेश कर रहे हैं। इस प्रयास में, हम एक्सिस मोबाइल ऐप पर अकाउंट एग्रीगेटर इकोसिस्टम का लाभ उठाते हुए ‘वन-व्यू’ फीचर लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं।

यह तत्काल लोन प्रदान करता है जो मौजूदा और नए ग्राहकों दोनों के लिए पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस हैं। जानकारी एक विश्वसनीय स्रोत से आती है और पूरी तरह से डिजिटल है, जिससे ग्राहक प्रसन्न होते हैं और परिचालन क्षमताएं बढ़ती हैं।

अकाउंट एग्रीगेटर फ्रेमवर्क से ग्राहकों को क्या होगा लाभ?

  • एक्सिस मोबाइल ऐप में उनके गैर-एक्सिस बैंक खातों को लिंक करने की निर्बाध ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया।
  • कई बैंक खातों में उनके खाते की शेष राशि और लेनदेन विवरण का एक व्यापक दृश्य।
  • मल्टीपल मोबाइल बैंकिंग ऐप को संभालने की झंझट खत्म।
  • ग्राहकों को उनके लिंक किए गए खातों से लेनदेन विवरण डाउनलोड करने और ईमेल करने की सुविधा।
  • ग्राहक अपनी सुविधानुसार किसी एक या सभी गैर-एक्सिस बैंक खातों को डीलिंक कर सकते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com