रूसी हमलों से परेशान यूक्रेन को भारत के प्रधानमंत्री से उम्मीद है कि वह दोनों देशों के बीच शांति ला सकते हैं। बीते महीने जी-20 की बैठक के दौरान जेलेंस्की ने मुलाकात भी की थी। इसके बाद से उनकी उम्मीदें और बढ़ गई हैं। हाल ही में उनके सहयोगी एंड्री यरमक ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से बात की है और शांति वार्ती में मध्यस्थता की अपील की है।

यरमक ने जुलाई में प्रस्तावित वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा कि यूक्रेन चाहता है कि पीएम मोदी भी इसमें भाग लें। यूक्रेन के अनुसार, यरमक ने इस आयोजन में ग्लोबल साउथ सहित देशों की व्यापक संभव सीमा को शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया है।
राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा है कि बातचीत का मुख्य विषय यूक्रेनी शांति सूत्र को लागू करना था। जेलेंस्की ने अपनी शांति योजना के लिए मोदी से समर्थन मांगा है।
जी20 सम्मेलन से पहले पिछले साल पीएम मोदी और जेलेंस्की ने फोन पर भी चर्चा की थी। भारत का कहना है कि वार्ता और कूटनीति के जरिए ही इस विवाद का हल निकाला जा सकता है और दुनिया के देशों के बीच जारी लड़ाई को रेका जा सकता है।
GDS Times | Hindi News Latest News & information Portal