Monday , January 13 2025

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी…

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में तूफानी तेजी है। मार्केट रेगुलेटर सेबी ने ब्राइटकॉम ग्रुप और इसके प्रमोटर्स पर 40 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है, फिर भी कंपनी के शेयर रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 28.86 रुपये पर पहुंच गए हैं। ब्राइटकॉम ग्रुप (Brightcom Group) के शेयरों में पिछले 11 सेशंस में से 10 में तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 57.70 रुपये है। 

डेढ़ महीने में कंपनी के शेयरों में 211% की तेजी
ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में पिछले डेढ़ महीने में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2023 को BSE में 9.27 रुपये पर थे। ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयर 15 जून 2023 को बीएसई में 28.86 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस डेढ़ महीने के पीरियड में 211 पर्सेंट की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 28 अप्रैल 2023 को ब्राइटकॉम ग्रुप के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में शेयरों की वैल्यू 3.11 लाख रुपये होती। 

सेबी ने इन लोगों पर लगाई है पेनल्टी
मार्केट रेगुलेटर सेबी ने रेगुलेटरी नॉर्म्स का उल्लंघन करने पर गीता कांचरला पर 12 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। वहीं, विजय कुमार कांचरला HUF, विजय कुमार कांचरला, HUF के कर्ता, एम सुरेश कुमार रेड्डी (चेयरपर्सन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर) प्रत्येक पर 6-6 लाख रुप

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com