Wednesday , January 15 2025

एमपीईएसबी की ओर से एमपी प्री वेटनरी एवं फिशरी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू

मध्य प्रदेश कर्मचारी मंडल भोपाल (MPESB) की ओर से एमपी प्री वेटनरी एंड फिशरी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो छात्र टनरी एंड फिशरी पाठ्यक्रमों में राज्य के विभिन्न वेटनरी कॉलेज में प्रवेश लेना चाहते वे इस प्रवेश परीक्षा में भाग ले सकते हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से एमपीईएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर भर सकते हैं। आपको बता दें कि एमपी प्री वेटनरी एवं फिशरी प्रवेश परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

MPESB Pre Veterinary and Fisheries PVFT Admission Test 2023: ऐसे करें आवेदन

एमपी प्री वेटनरी एवं फिशरी प्रवेश परीक्षा 2023 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले MPESB की आधकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको आवेदन पत्र के सेक्शन में क्लिक करना है। एक नए पेज पर आपको प्री-वेटरनरी एण्ड फिशरी टेस्ट आवेदन पत्र का लिंक दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। अब आपको पहले पंजीकरण कर लेना है। उसके बाद मांगी गयी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

आवेदन शुल्क

आवेदन पत्र भरने के साथ ही आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल कैटेगरी एवं अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 460 रुपये एवं मध्य प्रदेश के आरक्षित श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 260 रुपये निर्धारित किया गया है।

MP PVFT 2023: 25 जुलाई से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा

एमपी पीवीएफटी 2023 प्रवेश परीक्षा की आरम्भ राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 25 जुलाई से होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com