Monday , January 13 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर हल्ला बोला, कहा…

ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार की शाम हुई भयानक ट्रेन दुर्घटना के बाद एक आधिकारिक दस्तावेज से पता चला कि रेलवे ने राष्ट्रीय रेल सुरक्षा कोष (RRSK) फंड 2017-18 और 2021-22 के बीच 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।

इस समय के दौरान पटरी के मरम्मत पर खर्च में लागतार बढ़ोतरी देखी गई। सरकारी सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि भारतीय रेलवे जल्द ही भारत के नियंत्रक और CAG की रिपोर्ट का जवाब देगा। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुरक्षा मानकों में गिरावट को लेकर रेलवे पर निशाना साधा था।

मामले में रेलवे ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत आने वाले रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा एक उच्च-स्तरीय जांच के साथ-साथ एक स्वतंत्र जांच की घोषणा की है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि सभी खाली सुरक्षा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के दावों की पोल खुल गई है। उन्होंने यह भी कहा था कि रेलवे के सुरक्षा मानकों में गिरावट को लेकर लोगों में गंभीर चिंता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com