Wednesday , January 15 2025

दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया हुआ जारी

दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित देश के अन्य राज्यों से पर्यटक अब छुट्टियों में आसानी से उत्तराखंड के पहाड़ों में सैर को जा सकेंगे। तीर्थ नगरी हरिद्वार से लेकर पर्वतों की रानी मसूरी की सैर पहले से ज्यादा आसान हो सकेगी। दिल्ली से देहरादून के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया जारी कर दिया है। पीएम मोदी वर्चअुली  25 मई को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने से पड़ोसी राज्यों से उत्तराखंड आने के लिए पर्यटकों को दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक जाम से भी रूबरू नहीं होना पड़ेगा। आपको बता दें कि वीकेंड पर अकसर दिल्ली-हरिद्वार और दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है। कई घंटों तक ट्रैफिक जाम की वजह से पर्यटकों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है। 

दिल्ली-देहरादून वंदे भारत ट्रेन में एसी चेयरकार क्लास (सीसी) में यात्री भोजन की सुविधा के साथ किराया 900 रुपये है। बिना भोजन सुविधा के किराया 775 रुपये होगा। एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) का किराया भोजन की सुविधा के साथ 1695 रुपये है। ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में दून से दिल्ली पहुंचेगी। ट्रेन का शुभारंभ गुरुवार को होना है। दिल्ली से पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को वर्चुवली हरी झंड़ी दिखाएंगे।

देहरादून में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। सप्ताह में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलने वाली यह ट्रेन बीच के पांच स्टेशनों पर रुकेगी। देहरादून से जाने वाली ट्रेन का नंबर 22458 और दिल्ली से देहरादून आने वाली ट्रेन का नंबर 22457 है। मंगलवार को ट्रेन का ट्रायल भी हुआ था। देहरादून में ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने रेलवे स्टेशन में सेल्फी ली थी। 

ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग शुरू
29 मई से ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी। आठ कोच की इस ट्रेन में सात कोच वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी के हैं। इसमें प्रति कोच 76 सीटें हैं। एक एग्जिक्यूटिव श्रेणी का एक कोच है, जिसमें 52 सीटें हैं। ट्रेन की ऑनलाइन और काउंटर आरक्षण बुकिंग शुरू हो गई है।

देहरादून से सुबह सात बजे चलेगी ट्रेन
देहरादून से सुबह 7 बजे चलेगी, जो 8 बजकर चार मिनट पर हरिद्वार पहुंचेगी। यहां 4 मिनट ठहराव के बाद आठ बजकर 49 मिनट पर रुड़की पहुंचेगी। दो मिनट रुककर नौ बजकर 57 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। सहारनपुर में 5 मिनट रुकेगी। इसके बाद 10 बजकर सात मिनट पर मुज्जफ्फनगर पहुंचकर दो मिनट रुकेगी। मेरठ में दो मिनट में रुकने पर 11 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार दिल्ली पहुंचेगी।

दिल्ली से पांच बजकर 50 मिनट पर चलेगी
दिल्ली से ट्रेन शाम 5 50 बजे पर चलेगी। जो 6 38 बजे मेरठ पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकेगी, 708 बजे मुज्जफ्फरनगर पहुंचेगी, यहां दो मिनट रुकने के बाद सात बजकर 55 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी, यहां पांच मिनट रुकेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com